पुलिस ने दो पिस्टल , दो देसी कट्टा ,11 जिंदा कारतूस , एक चाकू व तीन मोबाइल को किया बरामद
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। बिक्रमगंज एवं नटवार पुलिस ने संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध अपराधी को किया गिरफ्तार , पुलिस ने दो पिस्टल, दो देसी कट्टा , 11 जिंदा कारतूस , एक चाकू एवं 3 मोबाइल को किया बरामद । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद खुर्शीद आलम एवं नटवार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से अपने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर आरा – सासाराम मुख्य पथ के बाजार से मंगलवार को देर शाम दो संदिग्ध अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उक्त चिन्हित स्थलों पर पहुंच छापेमारी शुरू कर दी । पुलिस की भनक मिलते ही दोनों संदिग्ध अपराधी भागने लगे तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों संदिग्ध अपराधी को दौड़ाकर धर दबोचा । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि दोनों संदिग्ध अपराधी सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के ढोढनडीह निवासी 21 वर्षीय वीर बहादुर सिंह एवं 21 वर्षीय गुड्डू सिंह बताये जाते हैं । प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि संदिग्ध अपराधी वीर बहादुर सिंह के निशानदेही पर मंगलवार की देर रात बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के नजदीक उक्त अपराधी के किराए के रूम से छापेमारी कर दो पिस्टल , दो देसी कट्टा , 11 जिंदा कारतूस , एक चाकू एवं 3 मोबाइल बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध अपराधियों के विरुद्ध नटवार थाना में कांड संख्या 33/21 के आलोक में सुसंगत धारा 307/ 34(a)/ 120(बी)भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है । ये दोनों संदिग्ध अपराधी वांछित अभियुक्त हैं । उन्होंने बताया कि इन दोनों का सांठ – गांठ कई अपराधियों से है । प्रशिक्षु डीएसपी ने दोनों संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ करने के उपरांत जेल भेजे जाने की बात बताई । मौके पर छापेमारी के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ मोहम्मद खुर्शीद आलम , नटवार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह , दोनों थाना के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।
