रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अक्टूबर 2021 : करगहर : करगहर प्रखंड के बसडीहा पंचायत के घोरडीहा में श्री श्री 1008 श्री राम चरित मानस महायज्ञ समिति के सदस्य अरुण कुमार सिंह उर्फ अभिलाष सिंह के ओर से सोमवारी के अवसर पर हरि कीर्तन , बिरहा के गायक भोजपुरी कलाकारो ने एक से एक भक्ति गीतों से लोगो को रात भर भक्त भगवान के गायन की सरवन किये । कोनकी से आये कलाकार द्रारा हरिकीर्तन से सुरुआत किया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजबनश सिह ने कलाकार को फूल माला से समानित किये। उसके बाद गायक जितेंद्र यादव रेहाडी ने भगवान कृष्ण की भजन ,अनिल जी मनियारी, रजनीश जी,राहुल जी सभी ने बढ़ चढ़ कर एक से एक भजन से विष्णु भगवान की प्रागण रात भर भरा रहा जिसमे समड़िहा, जलालपुर बेलासपुर,आमवलिया चौबे बहुआरा बसडीहा बाराडीह उग्रसेनपुर तिलकपुर गांव से आये ग्रामीण भजन कीर्तन से लभावनित हुए भंडारा का भी आयोजन किया गया। घोरडीहा गांव के सभी ग्रामीण जनता अतिथि की सेवा में लगे रहे।
