रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज सीओ ने अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जब्त । जानकारी देते हुए सीओ श्याम सुंदर राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बड़िहा चौक से पूरब गांव से अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है । सीओ ने बताया कि दोनों जब्त ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है । खबर लिखे जाने तक सीओ द्वारा दोनों ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी ।

