रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । स्थानीय शहर के बिक्रमगंज नासरीगंज रोड से प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार और स्थानीय पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग के मामलों में बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि ओवरलोडिंग के मामलों में बालू लदे हुए दो जब्त ट्रैक्टर का कागजी प्रक्रिया पूरी कर वरीय अधिकारियों के पास सूचना भेज दी गयी है । थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त दोनो ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है ।
