रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मई 2021 : सासाराम : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर रविवार को अभियान चलाकर अवैध बालू उत्खनन व परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है । अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

सदर एसडीओ मनोज कुमार ए एस पी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में NH2 के शिवसागर में छापेमारी कर अवैध बालू लदे 10 ट्रक को जप्त किया गया है । इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे 10 ट्रक को जप्त किया गया है । उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह छापामारी अभियान लगातार चलाया जाएगा । किसी भी हाल में बालू के अवैध कारोबार को नहीं करने दिया जाएगा । इसमें संलिप्त लोगों को पहचान कर गिरफ्तार भी किया जाएगा । इस छापामारी अभियान में जिला खनन पदाधिकारी विकास कुमार, शिवसागर थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network