एएम चौधरी करेंगे हादसे की जांच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. सीआरएस/एसई सर्कल एएम चौधरी हादसे की जांच करेंगे.

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2023 : ओडिशा : ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने शनिवार (03 जून) की सुबह जानकारी दी कि बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई गई। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हैं।

ओडिशा के बालासोर, बहनागा बाजार के पास 02 जून की शाम 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 12841) और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12864) और एक मालगाड़ी में टक्कर हुई थी। जिसके बाद ये भीषण हादसा हुआ। हादसे के लगभग 12 घंटे बाद भी शनिवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 600-700 लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं।

‘जीवित या मृत लोगों को निकालने की कोशिश जारी…’

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने शनिवार की सुबह अपडेट देते हुए कहा, ”ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादस में अब तक लगभग 900 यात्री घायल हो गए हैं और बालासोर, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और कटक जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 233 शव बरामद किए गए हैं। खोज और बचाव अभियान जारी है। एक बोगी जो गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। NDRF, ODRAF और फायर सर्विस अभी भी बोगी को काटने और जीवित या मृत लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।”

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के बाद कैसे हैं सुबह हालात?

बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में अब भी लगे हुए हैं।इस बीच ओडिशा सरकार ने ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर शनिवार को एक दिन के शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को एक दिन के शोक की घोषणा करते हुए कहा कि इस दिन कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms

कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में हुए दर्दनाक हादसे को देखते हुए गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह भी रद्द कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने दिखाने वाले थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने बालासोर रेल हादसे को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। बचाव अभियान अब भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network