करगहर रोहतास- अरुही अगरेर पथ पर शुक्रवार को बाइक के धक्का से एक अधेड ब्यक्ति की मौत हो गयी.मृतक अरुही गांव निवासी हरि चौधरी का 50 वर्षीय बेटा नंदलाल चौधरी बताया जाता है.घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने कहा कि मृतक नंदलाल चौधरी अपने एक रिश्तेदार के साथ सडक पकड कर कही जा रहे थे तभी पिछे से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने उनकों धक्का मार दिया.जिससे नंदलाल चौधरी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी वही उनके साथ जा रहा रिश्तेदार गंभीर रुप से घायल हो गया.जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.उन्होने कहा कि धक्का मारने के बाद बाइक सवार बाइक लेकर भागने में सफल रहा जिसकी खोजबीन की जा रही है.उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
