रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : कछवां पुलिस ने रंगेहाथों शराब साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक व शराब साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया । प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि स्टेट हाईवे 81 के नासरीगंज – कैथी मुख्य पथ पर बेलाड़ी मोड़ के पास कछवां पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था । उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शराब धंधेबाज के पास से रंगे हाथों 15 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया । उस मामले में धंधेबाज के बाइक को भी जब्त किया गया । इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाज मुन्ना कुमार थाना क्षेत्र के समहुता गांव का रहने वाला बताया जाता है । जिसके विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network