रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 मार्च 2021 : दिनारा : थाना क्षेत्र के आरा मोहनियां नेशनल हाइवे पर बुधवार को तेनुआठ मठिया के समीप संध्या लगभग सात बजे दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत मौके पर हीं हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पचौली के दिनानाथ सिंह के पुत्र सोनू कुमार वही लिलवछ के फौदार के पुत्र तेजु कुमार व रामदास के पुत्र पिन्टू कुमार बताया जाता है। प्रत्यक्क्षदर्शी के आनुसार दोनो तरफ से बाइक की रफ्तार बहुत तेज था। इतना जोरदार टक्कर हुआ की तीन युवकों की मौत मौके पर हीं हो गई। इस घटना के संबंध में दिनारा थाना के एस आई उदय नारायण सिंह ने बताया की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर दिनारा थाना लाने के बाद अतयंत परिक्षण हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया जायेगा ।


