सरकार के गाइड लाईन की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, प्रशासन मौन
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2021 : सासाराम : कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने के बाद रोडवेज प्रशासन सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा में लापरवाही बरत रहा है. बसों में बिना मास्क व सैनिटाइज के ही यात्री सफर कर रहे हैं. ऐसे यात्रियों को रोका-टोका भी नहीं जा रहा है. इतना ही नहीं बस के चालक-परिचालक भी कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. लोगों की जाने जा रहीं है. लेकिन इस क्या कहा जा सकता है. प्रशासन की लापरवाही की लोगों में जागरूकता का अभाव. या फिर सिस्टम की नाकामी कही जाए या फिर लोगों की लापरवाही. कोरोना संक्रमण से बचाव को ले जारी गाइडलाइन बस के सवारी व कंडक्टरों पर बेअसर साबित हो रहा है. न तो लोगों में कोरोना के फैलने का भय है न उल्लंघन के आरोप में लगने वाले जुर्माने का. यही वजह है कि चाहे बस व ऑटो का सफर. यात्रा करने वाले लोगों के चेहरे पर न तो मास्क दिख रहा है न एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी ही दिख रही. संक्रमण से बचाव को ले जारी गाइडलाइन बस स्टैंड में लोगों के लिए मजाक सा लगने लगा है. बुधवार को बस स्टैण्ड में बिना मास्क के कंडक्टर बस टिकट काटते दिखे व कई सवारी के चेहरे पर भी मास्क नजर नहीं आया. सरकार के द्वारा जारी गाइड लाईन में कोरोना गाइड लाईन से रोडवेज सफर करने वालों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे. गाइड लाईन के अनुसार किसी भी यात्री को बिना मास्क के बस में सवार होने की अनुमति नहीं है. हालात यह है कि यहां लोग बिना मास्क के ही सफर कर रहे हैं. इतना ही नहीं सामान्य दिनों की तरह रोडवेज बस में यात्रियों को भरकर बैठाया जा रहा है. यात्रियों के बीच एक इंच की भी दूरी नहीं है. ऐसे में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है.


