रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2021 : नोखा । आरा सासाराम पथ पर रविवार को तराढ़ के समीप बाइक और बस के हादसे में बाइक सवार दो ब्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से नोखा पीएचसी लाया गया जहा डॉक्टरो ने इलाज के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया ,प्राप्त जानकारी के अनुसार तराढ़ के समीप बाइक सवार दिनारा क्षेत्र के मुसवत निवासी नरेन्द्र सिंह ,संझौली क्षेत्र के अमैठी निवासी रामू पासवान अपने गाँव से सासाराम जा रहे थे तभी तेज रफ़्तार से सासाराम के तरफ से पटना जा रहा कोच बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों ब्यक्ति घायल हो गए ,हालांकि बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा I पुलिस घटना के बारे में जानकारी लेने के प्रयास में जुट गयी है ,थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया की बस को चिन्हित करने का प्रयास जारी है ।
