बलिदानी पिता का पार्थिव शरीर देख फूट-फूटकर रोया बेटा, कहा- शहादत पर गर्व
इस भावुक वीडियो में देखिए कैसे एक शहीद पिता का पार्थिव शरीर देखकर उनका बेटा फूट-फूटकर रो पड़ा। पिता की बलिदानी कहानियों ने न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज को भी प्रेरित किया है। बेटे ने सैनिक के योगदान पर गर्व छुपाते नहीं बने और कहा, “हम आपके चरणों में श्रद्धा अर्पित करते हैं।” यह पुनः एक याद दिलाता है कि हमारी रक्षा के लिए कितने बहादुर लोग संघर्ष करते हैं। क्या आप भी अपने देश के वीरों का सम्मान करना चाहेंगे? इस वीडियो को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें—क्योंकि वो हमेशा अमर रहेंगे! #Shaheed #Shahadat #PitaKaParthivSharir #GharWapas #VeerBharat #DeshBhakti #BalakKiDard #ShaheedKiYaad #GharKaSukha #BharatMataKiJai


