रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 नवम्बर 2021 : दिनारा/रोहतास : शिक्षा के दीप प्रज्वलित कर सम्पूर्ण दिनारा को प्रकाशित करने वाले बलदेव उच्च विद्यालय के संस्थापक पंडित बलदेव बाबा की 140 वी जयंती असीम श्रद्धा के साथ मनाई गई। बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय दिनारा के परिसर में स्थापित बलदेव बाबा की प्रतिमा पर कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षाविद एवं गणमान्य लोगों ने पुष्पमाला अर्पित कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बलदेव बाबा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व गहरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा ने उस समय ज्ञान का दीप जलाया जब देश पराधीनता की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था तथा सर्वत्र अज्ञानता ,गरीबी, भुखमरी एवं कठिनाई भरी जिंदगी लोगों की नियति हुआ करती थीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलदेव बाबा के पौत्र प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि बाबा ने उच्च विद्यालय के साथ संस्कृत उच्च विद्यालय एवं राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना की है। उन्होंने विद्यालय की गौरवशाली अतीत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कभी समय था कि बलदेव उच्च विद्यालय एवं संस्कृत उच्च विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पूरे शाहाबाद क्षेत्र में अपना स्थान रखते थे। यहां का अनुशासन एवं व्यवस्था चारों तरफ प्रशंसनीय था लेकिन दुर्भाग्य की बात है यही विद्यालय कुव्यवस्था का शिकार होने के कारण आज दुर्दिन की स्थिति झेल रहा है। वक्ताओं ने कार्यक्रम के आयोजन में राहुल पाण्डेय के महत्वपूर्ण भूमिका का भी प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मण चौबे तथा संचालन शिक्षक डा० दिनेश प्रसाद एवं मनोज सिंह ने किया। इस मौके पर अन्य सामाजिक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
