गिरफ्तार चार युवकों में 1 धंधेबाज,1 चालक व 2 लाईनर शामिल हैं।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 जून 2021 : दावथ : दावथ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धवई  गांव के समीप से 295 कार्टुन,अंग्रेजी शराब व  दो वाहन के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है, दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर  रात्री गुप्त सूचना के आधार पर मैंने पुलिस बल के जवानों के साथ पीछे करते हुए एनएच 120 से सटे थाना क्षेत्र के धवई गाँव के भैयाराम सिंह के घर के सामने से टाटा पिकअप वाहन संख्या 01BN-7925 पर लदे 295 कार्टुन में 14160  बोतल  180 एमएल का अंडर वल्ड विस्की अंग्रेजी शराब जप्त करने के साथ उक्त शराब की खेप को पहुँचने के लिये लाईनर के लिये प्रयुक्त किया जाने वाला  उजले रंग का एक ऑल्टो कार वाहन संख्या -BR 24 T- 6198 को जप्त किया गया । 

साथ ही शराब के साथ  गिरफ्तार चार युवकों में शराब धंधेबाज धवई निवासी ओमप्रकाश सिंह, टाटा पिकअप चालक  राजपुर निवासी राहुल कुमार के साथ ही शराब की भारी खेप पहुचाने में लाईनर का कार्य करने वाले ऑल्टो कार सवार दोनों युवक राजपुर निवासी राजेश कुमार व जय प्रकाश यानी चारों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जिनसे विषेष पूछ – ताछ के बाद मद्द निषेध अधिनियम के धाराओं के तहत  प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network