नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस में महीनों की उथल-पुथल के बाद नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की ।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 अक्टूबर 2021 : दिल्ली : कांग्रेस वरीय नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को कहा, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को भरोसा दिलाया कि उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख पद से इस्तीफा वापस ले लिया है। सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस में महीनों की उथल-पुथल के बाद नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की । नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के साथ अपनी चिंताएं साझा कीं। सिद्धू को कांग्रेस आला कमान के द्वारा पूर्णतः आश्वासन दिलाया गया की कांग्रेस पार्टी में उनकी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी को भरोसा दिलाया कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और वह प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करेंगे। पंजाब कांग्रेस में पूर्व क्रिकेटर के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच सिद्धू शुक्रवार शाम को गांधी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी सारी चिंताएं राहुल गांधी से साझा कीं। सिद्धू ने बैठक के बाद कहा, सब कुछ सुलझा लिया गया है । सिद्धू का औचक इस्तीफा, जिसे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार नहीं किया था, अमरिंदर सिंह की जगह चरनजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया था ।
