रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 अप्रैल 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । बजरंग दल डेहरी नगर की रामनवमी को लेकर एक सामूहिक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता बजरंग दल जिला संयोजक गोपी कुमार ने की। बैठक मे रामनवमी कि भव्य शोभायात्रा कौसे निकाले इस पर चर्चा हुई। बजरंग दल जिला संयोजक गोपी कुमार ने बताया कि इस बार कोविड-19 व बिहार सरकार के गाइडलाइन को देखते हुए सुरक्षित तरिके से पुरे रोहतास मे शोभायात्रा यात्रा निकाल जायेग। जिस तरह चुनाव रैली कि जा रही है उसी तरह ध्यान मे रखते हुए रोहतास जिले मे शोभायात्रा निकाले जायेंगे। प्रसाशन से कहना है, कि रामनवमी शोभायात्रा निकालने वाले सभी कमिटियो के साथ एक सामुहिक मिटिंग कर गाइडलाइन बना कर सभी को अनुमति दी जाए। विश्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार जिला अध्यक्ष अंशुल कश्यप ने कहा कि पिछले साल कोविड-19 की महामारी ने पूरे देश को लॉकडाउन में जकड़ दिया था। तो यह अनुमान लगाया गया कि रामनवमी 2021 में भीड़ का रिकॉर्ड अवश्य टूटेगा लेकिन इस साल भी पिछले साल के ही हालत बनते दिखाई दे रहा है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि इस बार भी रामनवमी आते कोरोना का साया घना हो जाएगा। जिस तरह पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार हो रहे हैं कुछ राज्यों में उसी को देखते हुए हमें भरोसा है कि रामनवमी के लिए प्रशासन हमें अनुमति देे की हम लोग हरसोउल्लास के साथ अपने नववर्ष का स्वागत करें। विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंत्री अर्जुन प्रसाद केशरी ने कहा कि हम सभी सिख चुके है, कि कोविड-19 से कैसे बचना है, और क्या क्या गाइडलाइन करना है। रामनवमी शोभायात्रा मे हम सभी कोविड-19 के गाइडलाइन के साथ ही शोभायात्रा निकालने कि पुरी तैयारी कर चुके है। विश्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार जिला प्रमुख भोला चौहान ने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन के साथ हम रामनवमी शोभायात्रा निकालेंगे तो उससे किसी को कोई हानी व परेशानी नही होनी चाहिए। हम हभी बिना लापरवाही के माक्स के साथ शोभायात्रा को निकालेंगे। विश्व हिन्दू परिषद् नगर मंत्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि जब कोविड-19 के लिए सेनेटाइजर और माक्स से इसकी सुरक्षा कि जा सकती है। तो इस वर्ष रामनवमी के लिए प्रसाशन हमे अनुमति दे। बजरंग दल नगर संयोजक दीपक दास ने कहा की इस बार डेहरी मे रामनवमी शोभायात्रा मे सामिल सभी राम भक्त बिना माक्स के शोभायात्रा मे सामिल नही होंगे। इस शोभायात्रा से एक मैसेज भी जायेगा कि दो गज दुरी माक्स है जरूरी डेहरी नगर वासियों को इसका पालन भी करने को कहा जायेगा। बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख रणधीर कुमार ने कहा कि भगवान श्री राम हम लोगो के आराध्य है , इस बार सरकार को चाहिए कि रामनवमी धूम धाम से मनाने का आदेश जारी करे अगर पर्व मनाने से कोरोना हो रही है तो क्या हम हिन्दू अब अपना पर्व नही मनाएँगे ,लोगो के भीड़ के कारण कोरोना फैल रहा है तो क्या बंगाल या बिहार के चुनाव रैलियों में भीड़ नही हो रही है क्या वहा पर कोरोना नही फैल रहा है ।क्या इस तरह से सरकार नियम बना रही है और खुद तोड़ रही है , श्री राम के जन्म उत्सव मनाने से हमें मना किया जा रहा है । इस तरह से हम लोगो मे ओर हिन्दू ओ में आक्रोश की भावना फुट रही है । सरकार से यही कहना चाह रहा हूं की पर्व हम माएँगे ओर कोरोना का समाधान आप कीजिये। बजरंग दल नगर सह संयोजक चंदन गुप्ता ने कहा कि चुनाव प्रचार व रैली मे जन समुह एक जुट हो रहे तब कोविड-19 का ध्यान नही रखा जा रहा है। पंचायत चुनाव कि भी घोषणा हो गई। इसी तरह रामनवमी की भी बिहार मे घोषणा होनी चाहिए कि आप सभी धुमधाम मे रामनवमी मनाये। कोविड-19 के गाइडलाइन के साथ हमे भी पता है, कि कोरोना से बचाव कैसे करना है। डेहरी नगर वासियों से बजरंग दल का अपिल है, कि शोभायात्रा मे सामिल होने से पहले माक्स जरूर लगाये। इस बैठक मे अखाड़ा प्रमुख नीरज कुमार, बिट्टू कुमार, प्रकाश कुमार, राजा कुमार, दीपक मेहता, जीतहिन्दू, अमन चौधरी, मोनू कुमार, अमरदीप कुमार, देवा कुमार, रवि कुमार, बंटू कुमार, विनय कुमार, सत्यनारायण साव, शशी कुमार, मनीष कुमार, शिवम कुमार, अनील सोनी, रंजन कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network