रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 सितम्बर 2021 : दिनारा /रोहतास : दिनारा प्रखंड अंतर्गत नटवार बाजार स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में पुजारी के रूप में विगत 50 वर्षों से रह रहें श्री श्री 108 श्री ब्रह्मचारी जी महाराज उम्र लगभग( 100 वर्ष) अस्वस्थ होने के चलते अपनी अंतिम सांसे ले रहें हैं।उनके दर्शन के लिए उनके शिष्यों की काफी संख्या में भिड़ उमड़ रहीं हैं।उनसे शिक्षा प्राप्त कर चुके जयराम गुप्ता व शिवदानी चौरसिया ने बताया कि बह्मचारी जी महाराज नटवार बाजार पर हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए तत्परता के साथ खड़े रहते थे। उन्होंने आस पड़ोस के सैकड़ों बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की।नटवार बाजार पर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देकर ब्रह्मचारी ने समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है।नटवार सहित आस-पड़ोस के लोगों में काफी लोकप्रिय है. उनके शिष्यों ने बताया कि ऐसे महान संत श्री श्री 108 ब्रह्मचारी जी महाराज आप अपनी अंतिम सांसे गिन रहे हैं लोगों को भारी भीड़ उमड़ रही है।
