आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 दिसंबर 2021 : डेहरी : ग्रीन वैली इंटरनेशनल एकेडमी डेहरी के प्रांगण से छात्र छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण पर शनिवार को मां ताराचण्डी मंदिर सासाराम एवं मां मुंडेश्वरी मंदिर भभुआ भेजा गया , जिसमें विधालय से तीस छात्र छात्राएं एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाए शामिल हुए , छात्र छात्राएं ने परिभ्रमण में बहुत सारे चीजें को देखें एवं उसके बारे में जानने एवं ज्ञान प्राप्त करने कि इच्छा प्रदान किए , बच्चों ने मां मुंडेश्वरी मंदिर जाने के क्रम में पहाड़ का मनोरम दृश्य देखकर प्रसन्न हुए एवं आगे से भी इस तरह कि परिभ्रमण पर जाने कि इच्छा व्यक्त की , विधालय से परिभ्रमण दल निकल कर मां ताराचण्डी मंदिर सासाराम में सभी माता का दर्शन किए एवं फिर वहां से मां मुंडेश्वरी मंदिर भभुआ के लिए प्रस्थान किया , बच्चों ने इस परिभ्रमण को काफी सराहा एवं मनोरम वादियों का आनंद लें आनदमयी हुए । इस अवसर पर विधालय के चेयरमैन डॉ शांति सिंह एवं प्राचार्य अभिनव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर परिभ्रमण दल को रवाना किए । इस मौके पर विधालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाए मोजूद थे ।
