रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 सितम्बर 2021 : करगहर(रोहतास)। हर बच्चे के लिए शिक्षा और संस्कार दो बेहद जरूरी विषय है. हर माता-पिता यह चाहते हैं कि उनका बच्चा शिक्षित व संस्कारी बनें क्योंकि संस्कार ही हमारी पहचान हैं और संस्कार ही हमें अपनों के करीब रखता है. कहा जाता है कि शिक्षा जीवन का उपहार है और संस्कार जीवन का सार. या फिर यूं कहें कि शिक्षा व संस्कार दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं यानी एक के बिना दूसरा अधूरा है. अगर किसी ने बहुत शिक्षा हासिल किया और शिक्षा के बल पर उसने देश-दुनिया में काफी नाम भी कमाया लेकिन अगर उसमें संस्कारों की कमी है तो फिर वह शिक्षा किसी काम की नहीं।उक्त बातें बीइओ राज गोपाल यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित कैरियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह में अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि देश को समृद्धशाली बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है। उन्होंने सभी विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा की पढ़ाई करने पर जोर दिया। कोचिंग सेंटर के सभी वर्गों में प्रथम दीपा कुमारी, द्वितीय प्रियांशु कुमारी एवं तृतीय स्थान माधुरी कुमारी ने प्राप्त किया।वही अलग-अलग वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में दीपा कुमारी,माधुरी कुमारी, अंशु कुमार,अंकित कुमार, प्रियांशु कुमारी एवं रीमा कुमारी सहित कई छात्र-छात्रा शामिल हैं।प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी हरि गोविंद पांडेय उर्फ गोलू पांडेय एवं संचालन वेद प्रकाश पांडेय ने की। मौके पर जिला पार्षद शकील अहमद, साधन सेवी संजय कुमार, भोला पांडेय, रामा शंकर पांडेय, राजदेव यादव,बजरंगी पाण्डेय, कुन्दन कुमार,अभिजीत कुमार, विकास केशरी सहित कई लोग मौजूद थे। छात्र छात्राओं ने भाषण, संगीत, कविता से सबको आनंदित किया।
