रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू (रोहतास) : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु साधुओं के आह्वान पर विश्व हिन्दू परिषद् के नेतृत्व में राष्ट्र व्यापी अभियान ” राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान” चला रही है ।
इस अभियान में कार्यकर्ता एवं सभी सनातन प्रेमी एक अलग ही उमंग एवं उत्साह के साथ घर घर जाकर निधि समर्पण हेतु आग्रह कर रहे । उसी के तहत डेहरी में भी संघ विचारधारा के सभी आवामो एवं संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ टोली बना कर डेहरी डालमियानगर वासियों से निधि संग्रह कर रहे । डेहरी शहर में निधि समर्पण अभियान में लगे कार्यकर्ताओं ने शहर में निधि संग्रह किया एवं सभी के आराध्य राघवेन्द्र सरकार के नाम की जयजयकार भी लगाया ।
अभियान में लगे कार्यकाल प्रमुख सह पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक ऋषि राज ने बताया कि सबके राम है , सबमें राम है बिना राम के इस धरा की कल्पना नहीं की जा सकती । बहुत संघर्षों एवं बलिदान के बाद आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है । मंदिर के निर्माण में सभी सहभागिता हो इस ध्येय से पूरे राष्ट्र यह समर्पण अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलाया जाना है । वहीं विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार के जिला प्रमुख भोला चौहान ने बताया कि इस अभियान से हम हिन्दू से हिन्दू को जोड़ने का प्रयास कर रहे है , आज हर हिन्दू राम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभाना चाहता है उसी के सहभागिता को लेकर निधि समर्पण के माध्यम से लोगो की आस्था को राम मंदिर निर्माण से जोड़ने का काम किया जा रहा है एवं अनेकों लोग अभियान में जुड़ रहे है । इस अभियान के तहत जब रामभक्त किसी के दरवाजे पर पहुंचते है तो वहां घर की माताएं बहने इन राम भक्तों का दीप , चंदन,तिलक लगाकर एवं आरती से स्वागत कर रही है ,लोगो का कहना है कि ये रामभक्त न सिर्फ धन्यवाद के पात्र है बल्कि पूजनीय है क्यूंकि इनके माध्यम से इस निधि समर्पण अभियान में हमे अपना सहभागिता निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । लग रहा है कि राम के काम में हमारी भी वानरी सेना एवं गिलहरी कि तरह कुछ योगदान हो रहा है । इस इस शहर अभियान की टोली में गौरक्षा प्रमुख रणधीर कुमार, चंदन गुप्ता ,छात्र नेता यश उपाध्याय, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर मंत्री धर्मवीर सिंह , मुकेश हिंदुत्व, अमन चौधरी , सिद्धार्थ उर्फ बूढ़ा सिंह, अवनीश सिंह,निखिल कुमार, मनोज कुमार , देवा कुमार , लव कुश,राणा प्रताप एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network