रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। रविवार को देर शाम स्थानीय थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में शांति बहाल रखने के  उद्देश्य से एसडीएम विजयंत एवं एसडीपीओ राजकुमार ने बारी बारी से हर गांव के लोगों से बातचीत की । बकरीद पर्व के साथ – साथ पर्व पर होने वाले अन्य गतिविधियों पर विशेष चर्चा की । एसडीएम विजयंत ने बैठक को संबोधित करते हुए लोगों से अपील करते हए कहा कि बकरीद पर्व के दौरान सामाजिक प्रेम,सौहार्द एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की ।

वही एसडीपीओ राजकुमार ने कहा कि सभी लोग बकरीद पर्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेम एवं भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के साथ कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग साथ ही सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन को अक्षरसह पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाए ।

कोई ऐसा कार्य या बातचीत नहीं होनी चाहिए जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे । उन्होंने उपस्थित लोगों को शांति बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की । इस बैठक में बीडीओ अजय कुमार , सीओ आलोक चंद्र रंजन , प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम , ईओ सूर्यानंद सिंह , सभापति रबनवाज खान , पूर्व उपसभापति गुप्तेश्वर प्रसाद , मुखिया अंकित कुमार मिश्रा , भुलेटन सिंह , नवीन चंद साह , खुशी चंद साह , प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय बर्मा , पुलिस अधिकारियों में युगल किशोर सिंह , मुन्ना कुमार सिंह , संजीत कुमार , कुसुम कुमार केशरी , मोहम्मद कमाल अंसारी , परमा पासवान , शत्रुघ्न सिंह , राधेश्याम कुमार , गुड्डू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित हुए । वही दूसरी ओर सूर्यपुरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।

बैठक के दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ साथ कोविड को ध्यान में रखते हुए आप सब इस पर्व को मनाए । मौके पर ग्राम पंचायत सूर्यपुरा के परामर्शी समिति के अध्यक्ष सरफराज अहमद , पूर्व मुखिया सीता सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडेय सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी , कर्मी सहित उक्त प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network