रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अगस्त 2021 : अररिया : जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के हरदार पंचायत अंतर्गत नौवा ननकार गांव में घर के समीप स्थित बकरा नदी में नहाने के क्रम में दो बच्चे की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक एक भाई अधिक पानी में चले जाने के क्रम में डूबने लगे तो बड़ा भाई छोटे भाई को डूबते देख कर उसे बचाने क्रम में यह हादसा हो गया और दोनों की डूबने से मौत मौत हो गयी।भीषम गर्मी को लेकर गांव दर्जनों बच्चे बकरा नदी में स्नान कर रहे थे। के तभी यह घटना घट गयी। दोनों बच्चें के डूबते देख नदी में स्नान कर रहें बच्चों में अफरा तफरीह मच गई। घटना की सूचना बच्चों के परिजनों सुचना को मिलते ही बच्चें के परिजन सहित वहां के ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे और शव को खोजना शरू किया। गांव के गोताखोरो की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनो बच्चों के शव को नदी से बरामद किया गया। ग्रामीणों ने बताया की दोनो बच्चें आपस मे सगे भाई हैं।जो नौवा ननकार वार्ड संख्या दस निवासी मो.तहजीब का तीन वर्षीय पुत्र उमर फारूक व दो वर्षीय पुत्र तकदीर शामिल है।वही घटना की सूचना जोकीहाट थाना पुलिस को दी गई।सुचना मिलते ही। जोकीहाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों भाईयों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया।वही दो मासूम की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया। घटना के बाद से
पीड़ित परिवार के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार की स्थिति गुरबत भरी है यह परिवार भूमिहीन है सरकारी जमीन पर बसे हुए हैं गांव के लोगो एव समाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के लिए सरकारी मुआवजे देने की मांग की है।
