रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : सासाराम : पश्चिम बंगाल में हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं पर हिंसा के खिलाफ लड़ाई राजनीतिक विचारधारा, प्रजातंत्र से गिरकर हिंसा की राजनीति में परिवर्तित हो गयी है ऐसा भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में चुनावोपरांत हिंसा का कोई उदाहरण नहीं है लोगों को जान से मारने की,भाजपा कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट, हत्या,दुकानों, प्रतिष्ठानों की लूट,भाजपा कार्यालयों पर आक्रमण करने की अत्यंत निकृष्ट घटनाएं पूरी तरह प्रायोजित दिख रही हैं,जिसे भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका पूर्ण लोकतांत्रिक प्रतिरोध पूरे बंगाल में खड़ी करेंगे और तृणमूल कॉंग्रेस की हिंसा की जघन्य राजनीति को समूल नष्ट करेंगे ।जिसका शपथ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के नेतृत्व में लिया जा चुका है।
जिलाध्यक्ष सुशील कु.चंद्रवंशी ने उपर्युक्त बातें कहते हुए भा.ज.पा.रोहतास के कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि हमारी शीर्ष नेतृत्व की सफल नीति का परिणाम है कि आज बंगाल में जहां एक हीं विचारधारा के लोग पक्ष और विपक्ष दोनों में थे वहां अब राजनीतिक परिदृश्य बिल्कुल बदला हुआ है,अब हम 77 विधानसभा क्षेत्र में विनर हैं और बाकी सभी विधानसभा क्षेत्रों में विपक्ष में रहकर राष्ट्रवाद का अलख जगाते हुए बंगाल की अराजक और हिंसक राजनीति मे प्रजातंत्र की स्थापना का संघर्ष कर अंतिम प्रजातांत्रिक लक्ष्य प्राप्त करेंगे।
जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि एक तरफ असम में भारतीय जनता पार्टी जीती, वहां शांति कायम है और दूसरी तरफ बंगाल में कथित सेक्युलर तृणमूल कॉंग्रेस जीती, वहां हिंसा का नंगा नाच हो रहा है। आज बंगाल में देश के बंटवारे के समय जैसा मौहाल बनाया जा रहा है, भाजपा कार्यकर्ता उसको बिलकुल भी सफल नहीं होने देंगे।


