आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज ( रोहतास )। काराकाट थाना क्षेत्र के बसंत बिगहा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम बस पलटने से दर्जनों लोग जख्मी हो गये । बस तुतला भवानी मंदिर से पूजा पाठ कर वापस घर आने के क्रम में हुई । घटना के बारे में बताया जाता है कि दहीयाड़ी गांव निवासी बीएसएफ के जवान अजीत कुमार पिता सुरेन्द्र सिंह यादव की तुतला भवानी मंदिर में पूजा पाठ करने की मन्नत थी । बीएसएफ जवान ट्रेनिंग समाप्त कर घर वापस आये थे । शुक्रवार को इनका पूरा परिवार,रिश्तेदार व कुछ ग्रामीण एक बस से तुतला भवानी मंदिर मन्नत पूरा करने गये थे ।

मन्नत पूरा कर वापसी के क्रम में बसंत बिगहा गांव के समीप चालक की लापरवाही से बस असंतुलित हो गया और बस चाट में पलट गई । बस पलटने पर बस में बैठे करीब 40 से 50 की संख्या में महिला पुरुष सभी दब गये । ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद बस से सभी को निकाला गया । करीब एक दर्जन महिला पुरूष जख्मी हो गये सभी जख्मियों को क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर इलाज कराया गया । उसी बस में बीएसएफ के जवान अजीत कुमार भी सवार थे वो भी बस में दब गये चश्मदीदों के अनुसार बताया गया कि बीएसएफ जवान अजीत कुमार का कमर से नीचे का सारा भाग बस से दबा हुआ था बस का स्टेपनी लगाकर किसी तरह बाहर निकाला गया लेकिन वो सिर्फ इशारा कर रहे थे बोल नहीं रहे थे । उन्हें बोलेरो से इलाज के लिए डेहरी ले जाया गया । डेहरी में इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु बनारस रेफर कर दिया गया । बनारस ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई । मौत की खबर सुन गांव में मचा अफरा तफरी – एक तरफ जख्मी लोगों का इलाज जारी था दूसरी तरफ फौजी अजीत कुमार की मौत की खबर से दहीयाड़ी सहित आस पास के गांवों में अफरा तफरी का माहौल हो गया ।
वहीं घटना को जानने के लिए लोग दहीयाड़ी गांव पहुंचने लगे । काफी भीड़ लग गई लोग बीएसएफ जवान के शव आने का इंतजार करने लगे । शनिवार की सुबह अजीत कुमार का शव घर पहुंचा तो चीत्कार मच गया । परिजन दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे । लोग ढांढस बंधाते लेकिन आसुओं का धारा रुकने का नाम नहीं ले रहा था । एक दर्जन से ज्यादा जख्मी – ईश्वर यादव (छोटा पापा ) लालचन यादव( बड़ा पापा), रामलीला यादव( दादा ) गुड़िया देवी( मौसी ) संगीता यादव ( मौसी ) सोनी देवी( बहन ) अंकुश कुमार( भगिना 5 वर्ष ) नीरज कुमार( भतीजा )रंजली देवी (भाभी) निराशा देवी ( बहन ) लड्डू कुमार ( भतीजा ) श्रद्धा देवी( पत्नी ) तथा बीएसएफ जवान अजीत कुमार जख्मी । 25 वर्षीय बीएसफ जवान अजीत कुमार वर्ष 2021 में बीएसएफ में ज्वाइन किये थे । राजस्थान के जैसलमेर में पोस्टेड थे । छुट्टी पर घर आये थे । मां तुतला भवानी का मन्नत था उसे पूरा करने घर आये थे ।बीएसएफ जवान का दो बेटी एक 3 वर्ष की अर्जिता व दूसरी 8 माह की बेटी अनन्या ,एक छोटा भाई रंजीत कुमार जो वर्तमान में बीए में पढ़ाई करता है । वर्ष 2017 में बीएसएफ जवान अजीत कुमार की शादी काराकाट प्रखंड के देव मार्कण्डेय गांव में शारदा कुमारी के साथ हुई थी । शादी के बाद 2021 में बीएसएफ में नौकरी मिली थी । गांव में सन्नाटा छाया हुआ है मातम पसरा – दहियाडी गांव में जवान की मौत से सन्नाटा छाया हुआ है ।
वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है । आस पास के गांवों में भी गम का माहौल कायम हो गया । लोग काफी अफसोस के साथ चर्चा कर रहे है कि ट्रेनिगं समाप्त हुआ था छुट्टी व मन्नत पूरा करने फौजी जवान घर आये थे । लेकिन इनकी बस पलटने से मौत हो गई दिल को काफी आहत करता है । अभी तो देश की सेवा करने का मौका मिला था । मौत का बुलावा कोई टाल नहीं सकता – बीएसएफ जवान अजीत कुमार शुक्रवार को तिलौथू के तुतला धाम पर बाइक से पूजा पाठ व मन्नत पूरा करने गये थे । वापसी के क्रम में बाइक से भरकोल तक वापस आये भरकोल के पास बस रुकवा कर उसमें सवार हो गये की बस से ही दहियाड़ी गांव चले जाएंगे । लेकिन बसंत बिगहा गांव पहुंचते ही बस पलट गई और ये हादसा हो गया । जवान की मौत भी ही गई । जवान का शव को पोस्टमार्टम को भेजा – काराकाट पुलिस ने बीएसएफ जवान अजीत कुमार के शव को पंचनामा तैयार का सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा । विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति के बाद सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा । बताया गया कि इनके विभाग को सूचना भेज दी गई है आदेश आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी ।
