रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 जून 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा में एनजीओ के द्वारा विभिन्न वार्डों में लचर सफाई व्यवस्था से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। गंदगी व मच्छरों पर नियंत्रण नगर प्रशासन के बूते से बाहर की बात हो गई। नगर परिषद प्रशासन मच्छर के बढ़ते प्रकोप से पूरी तरह उदासीन बना है। बचाव के उपयोग में फॉगिग मशीन का इस्तेमाल करीब एक वर्ष से ठप पड़ा है। नगर परिषद में जगह—जगह नालों को नहीं ढकने से मच्छरों को पनपने का स्थल बन गया है। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद नोखा के पास दो मशीन है जो खराब पड़ा है। मच्छरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से सालभर पहले नगर परिषद ने फॉगिंग मशीन से छिड़काव किया गया था। शहर में कुछ जगहों पर समय—समय पर फॉगिंग मशीन चलाकर मच्छरों से निजात दिला दी जाती है। वहीं शहर के करीब पचास हजार से अधिक लोग इससे वंचित रह जाते है। वार्ड— 1 से लेकर 15 के लोग मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए मच्छर नाशक उपकरण का सहारा ले रहे हैं।
