रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : फिल्म तांडव बेव सिरीज के निर्माताओं को एमेजोन प्राइम के खिलाफ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मंगलवार को शहर के पोस्टऑफिस चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मोर्चा के लोगों ने बेव सिरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का मांग किया. प्रदर्शन का नेतृत्व मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामायण पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि फिल्म तांडव में हिन्दु देवी देवताओं को अपमान किया गया है. एपिसोड के 17 वें मिनट में हिन्दु देवी देवताओं का गलत रूप धारण कर धर्म से जोड़कर अर्मयादित तरिके से बोलते हुए दिखाया गया है. यह धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले दृश्य है. ऐसे वेब सिरीज एवं अमाजोंल कम्पनी को पूर्ण रूप से भारत में प्रतिबंध होना चाहिए. इसके लिए मोर्चा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जाडवेकर से मांग करता है. प्रदर्शन में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, नगर अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी, संजय वैश्य, अजय सिंह, सुरेन्द्र पाण्डेय, विवेक गुप्ता, सरोज कुमार, प्रकाश शर्मा, महाबीर पासवान, विकास पासवान, विनोद पासवान आदि कार्यकर्ता शामिल थे|
