रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 सितम्बर 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स और कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स( कैट) के संयुक्त तत्वाधान में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन जी ने जिले के व्यवसायियों और उद्यमियों के साथ डेहरी के गोविंद होटल में एक बैठक की जिसमें उद्योग और व्यापार संबंधित सभी समस्या और उसके समाधान ऊपर विशेष चर्चा की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता कैट और चेंबर के अध्यक्ष श्री बबल कश्यप ने की इस व्यापारिक संवाद कार्यक्रम में माननीय मंत्री को कैट और चेंबर द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें डेहरी समेत पूरे जिले में उद्योग का जाल बिछाने की बातों को विस्तार पूर्वक रखा गया। जिस पर माननीय मंत्री जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। सुआरा को टैक्सटाइल हब बनाने की बातों को जोर देते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि यहां वूल स्पिनिंग ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन इसी साल के अंत तक वह करेंगे।
बाक स्थित 500 एकड़ की भूमि को अधिग्रहण की बातों पर विचार करने के लिए कहा।
मंत्री जी ने कहा कि पूरे देश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में से 70% मजदूर सिर्फ बिहार के है। जो बाहर जाकर कुछ करके गमला का निर्माण कर सकते हैं अपने घर में क्यों नहीं कर सकते। डालमियानगर में रेल कारखाना के बारे में माननीय मंत्री ने कहा बहुत जल्द एक टीम बनाकर डालमियानगर औद्योगिक परिसर का दौरा कर जो भी आवश्यक कदम होगा भारत सरकार के रेल मंत्री से बात कर उस बाधा को दूर करेंगे और रेल कारखाना चालू करने के मार्ग को प्रशस्त करेंगे। रोहतास जिले में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा उपलब्ध है जिसको चिन्हित कर लिया गया है । प्रस्ताव भी आ चुके हैं । इस आधारित उद्योग को बढ़ावा देते हुए बिहार सरकार तेजी से इलाकों में उद्योग लगाने की तरफ अपना कदम बढ़ा चुकी है।

माननीय मंत्री ने व्यवसायियों को आगे आकर बिहार में लघु एवं कुटीर उद्योग लगाने का आवाहन किया और कहा कि बिहार सरकार उद्यमियों भरपूर सहयोग और मदद करेंगे। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ सीधे जो सच्ची निष्ठा से उद्योग लगाकर क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं वैसे लोगों को तरजीह दी । इस बैठक में चेंबर और कैट के तरफ से सचिव संतोष सिंह उपाध्यक्ष, सिद्धनाथ प्रसाद, वीरेंद्र सोनी राज, किशोरी गुप्ता, वेद प्रकाश, अरुण गुप्ता, विनय प्रताप, अखिलेश कुमार , सौरभ कश्यप, सोनू कुमार , राहुल कुमार आरके सिंह, राकेश अग्रवाल जी समेत पूरे जिले भर से व्यवसायी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network