आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जुलाई 2022 : दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दिघवारा भेलदी मुख्य पथ पर मटिहान गांव के समीप बड़का पुल के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी से लगभग डेढ़ लाख रूपये नकद समेत बाईक व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित कर्मी सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी मनीष कुमार ने दरियापुर पुलिस को इसकी सूचना दी।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कर्मी बुधवार की देर शाम बाइक से ग्रामीण क्षेत्रों से रूपये की वसूली कर दिघवारा लौट रहा था।इसी बीच मटिहान गांव के बड़का पुल के समीप पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने उक्त कर्मी को घेर कर उसके पास मौजूद नकद, बाइक व मोबाइल लूट कर चलते बने। उधर घटना के बाद पुलिस अनुसंधान में जुटी थी।समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।
