रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : जंगली जानवरों के प्रकोप से वनवर्ती गावों के किसानों की फसल के बचाव हेतु वन विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत ANIDERS डिवाइस लगायी गयी है| बाघों की गिनती में लगने वाले कैमरा ट्रैप तकनीक का उपयोग करते हुए IIT दिल्ली की टीम द्वारा इस डिवाइस का अविष्कार किया गया है | थर्मल कैमरा, औटोमैटिक साउंड, लाइट और सेन्सर से सुसज्जित यह डिवाइस पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित होती है| सिर्फ रात्री के समय ऐक्टिव होती है| इस डिवाइस के 25 मीटर की परिधि में किसी भी जंतु के आते ही जोर जोर से साउंड और लाइट निकलता है जिस से जानवर डर के भाग जाता है| वन सीमान्त क्षेत्र के किसान अब रात फैसलों की रखवाली करते ठंड में ना गुजार कर अपने परिवार के बीच गुज़ार सकेंगे| फिलहाल सिकरिया पंचायत मे 10 डिवाइस लगायी गयी है| आने वाले समय में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए और वन सीमांत गांवों में भी लगायी जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network