प्लास्टिक पर रोक को ले डीडीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2022 : सासाराम : समाहरणालय परिसर मे स्थित उप विकास कार्यालय मे डीडीसी शेखर आनंद की अध्यक्षता मे नगर निगम एवं नगर पर्षद के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों को एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर इसके खिलाफ लगातार अभियान चालाने का निर्देंश दिया गया. इस दौरान उपविकास आयुक्त ने प्लास्टिक के उपयोग करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध दंड की राशि वसूली करने का निर्देश दिया. उपविकास अयुक्त ने कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान चलाए अधिकारी, नहीं तो करवाई होगी. इसके अलावा डीडीसी ने कहा कि किसी भी हाल मे जल जमाव कि स्थिती उत्पन्न न हो, इसके लिए नगर निकायों में नाला की सफाई नियमित रूप से काराना अनिर्वाय होगा. सफाई व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. वहीं सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि होटल व दूकाने में दुकानदार के द्वारा उपयोग होने वाला प्लास्टिक का थैला व पानी के बोतल पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाना होगा. साथ ही एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक को लेकर लोगों को जागरूक करना भी अनिवार्य है.अंत में उप विकास आयुक्त ने कहा की सभी निर्देशों को कड़ाई से पालन कराना होगें, अन्यथा कार्रवाई होगी. बैठक मे विशेष कार्य पदाधिकारी आलोक सौरभ के अलावे कई अधिकारी उपस्थित थे.
