रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 अप्रैल 2021 : दावथ : दावथ प्रखंड क्षेत्र,जे पी के इंटर कॉलेज के प्रांगण में बिहार विधानपरिषद के पूर्व सभापति सह शांति प्रसाद जैन कॉलेज सासाराम के पूर्व प्राचार्य प्रो अरुण कुमार के निर्धन पर विद्यालय परिवार के र्शिक्षकों ने एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया और दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात 11 बजे शिक्षकों के मसीहा प्रो अरुण कुमार का हृदय गति रुक जाने के कारण उनकी मौत जो गई थी।
अपने मृदु स्वभाव के कारण शिक्षकों व ग्रामीण के बीच वे लोकप्रिय थे। उन्होंने अपना सारा जीवन शिक्षा और शिक्षकों के लिए समर्पित कर दी थी। शोक व्यक्त करने मे प्राचार्य विक्की चौबे, परीक्षा नियंत्रक चारोधाम मिश्रा, वरीय शिक्षक उमेश पाठक,के के पाण्डेय,राहुल सिंह,दिनेश पाण्डेय,राजू रंजन दुबे, अनिल कुमार मिश्र, शिवकुमार पंडित,मिथलेश चौधरी, राजकिशोर केशरी शिक्षिका सानिया कुमारी, कुमारी नीलम,सुरेखा प्रिया दर्शनी,सहित कई शिक्षक मौजूद थे।


