रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : नोखा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नोखा प्रखंड में चल रहे वैक्सिनेशन कार्य का समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य केंद्र में जर्जर भवन से बरसात से टपक रहे पानी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नोखा पीएचसी अपग्रेड होने के बाद जर्जर भवनों को नया बनाने के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के पास इसकी सूचना भेजने को कही। इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सिनेशन के लिए कार्य पर सराहना की तथा अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। नहीं तो कड़ी करवाई की चेतावनी दी।
