रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : दीनारा थाना क्षेत्र के ओपी भानस कनियारी गांव के निवासी इद्रजीत पासवान ने डेहरी एससी एसटी थाने में मारपीट का आरोप लगाते हुए दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। थाने की पुलिस ने बताया कि उसी गांव के निवासी हिरा सेठ, मोहन सेठ, राजेश सेठ समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर , जाच की जा रही हैं।
