रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 मई 2021 : पटना : बिहार सरकार अब प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन नहीं देगी। अस्पतालों को वैक्सीनेशन हेतु उन्हें स्वयं ही निजी कंपनियों से वैक्सीन खरीदनी होगी। राज्य में अभी 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक,यह फैसला लिया गया है। पहले सरकार ही वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों को दे रही थी। अब वैक्सीन ओपन मार्केट में है तो निजी वाले भी खरीद रहे होंगे। वैक्सीन उत्पादन का 50% केंद्र व 50 % राज्य सरकारों को मिलना है।
दिया गया है वैक्सीन का आर्डर
उनके मुताबिक बताया गया कि हम लोगों ने 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए वैक्सीन का आर्डर दिया है। एडवांस पेमेंट भी कर दिया है पर कंफर्म नहीं है कि वैक्सीन कब तक मिलेगी। हालांकि यह उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि वैक्सीन दो से तीन दिनों के अंदर मिल जाएगी। सरकारी सेंटरों पर वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर एन के सिन्हा के मुताबिक, जिन लोगों ने प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की पहली खुराक ली है, उन्हें दूसरी खुराक हेतु सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाना आवश्यक होगा। वहां उन्हें वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी। रही बात प्राइवेट अस्पतालों की, तो वैक्सीन खरीदने अथवा ना खरीदने का निर्णय उन्हें ही लेना है।
16 लाख का आर्डर दिया सरकार ने
सरकार की तरफ से लगभग 16 लाख वैक्सीन का आर्डर दिया गया है। इनमें 11,89,250 कोविशील्ड और 4,12,450 कोवैक्सीन के टीके हैं। ये टीके इसी माह आएंगे, पर अभी तिथि तय नहीं है। इसके उपरांत 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण होगा।


