रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : डेहरी ऑन सोन । प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह डेहरी नगर थाना अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर के विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गश्ती कर क्षेत्र का जायजा लिया। पुलिस गश्ती दल डेहरी नगर थाने से निकलकर सिनेमा रोड पाली स्टेशन मोहन बीघा चुनाव भट्ठा मोड़ न्यू एरिया सहित शहर के गलियों में भी पैदल गश्त किया। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज शहर के अलावे गलियों में पैदल गश्ती कर क्षेत्र का जायजा लिया गया है । गश्ती के दौरान नगर थानाध्यक्ष ने जनमानस की बातें व समस्याओं को भी सुना गया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि समाज को और बेहतर बनाने असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए आप पुलिस के नाक कान बने, किसी भी तरह के सूचना आप पुलिस को दें । उन्होंने कहा कि कहीं भी अगर गलत हो रहा हो तो आप तत्काल नगर थाने को सूचित करें। सूचना देने वालों को नाम पता गुप्त रखा जाएगा साथ ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। गश्ती दल में नगर थाने के पदाधिकारी विश्वजीत सहित काफी संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस ,मोटरसाइकिल सवार पेट्रोलिंग शामिल थे ।
