रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। कोरोना का टीका लेने आए लोगों की नियंत्रित किया गया । फलस्वरूप लोग कतार में बिल्कुल एक दूसरे से सट कर घंटों खड़े रहे । कतार में लगे पीछे के लोगों ने तो लगभग एक फुट की दूरियां बनाए रखीं । लेकिन जैसे जैसे लोग काउंटर की तरफ बढ़ते रहे दूरियां भी कम होती चली गईं ।
कुछ लोगों का कहना है कि परिसर में जहां लाइन लगी थी वहां पर धूप को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसके चलते लोग जल्द से जल्द बरामदे के अंदर प्रवेश होना चाह रहे थे। वहीं परिसर में मौजूद कुछ बुद्धिजीवियों ने इसे अस्पताल प्रशासन और आम लोग दोनों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को स्वयं सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी थे जो अस्पताल में व्यवस्था की कमी का भी आरोप लगा रहे थे।
इस मामलें पर अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को कई बार समझाया गया । यहां तक कि पुलिस प्रशासन को भी बुलाना पड़ा। लेकिन लोग बार- बार गलतियां कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि एक खाका तैयार कर अगले दिन से विशेष व्यवस्था की जाएगी ।


