
रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | पटना | Updated: 18 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के चार दिन बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने सोमवार को पटना में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनावी हार, भविष्य की रणनीति, सरकार पर आरोप और नई राजनीतिक शर्तों को लेकर PK का यह बयान बिहार की राजनीति में बड़ा तूफ़ान ला सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज की चुनावी हार की 100% ज़िम्मेदारी वह खुद लेते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को विश्वास दिलाने में कहीं न कहीं कमी रह गई और यही वजह रही कि पार्टी को सिर्फ 3.5% वोट मिले।
PK बोले— “व्यवस्था परिवर्तन तो दूर, सत्ता परिवर्तन भी नहीं करा सके”
प्रशांत किशोर ने कहा—
• “हमने ईमानदारी से कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।”
• “व्यवस्था परिवर्तन तो छोड़िए, सत्ता परिवर्तन भी नहीं करा सके।”
• “हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी है। मैं जनता से माफी मांगता हूं।”
उन्होंने कहा कि वह भीतहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखेंगे, जो उनके लिए “प्रायश्चित” होगा।
नीतीश सरकार पर बड़ा हमला— ‘10 हजार देकर वोट खरीदे गए’
PK ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा:
• NDA सरकार ने चुनाव से पहले 40 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया।
• हर विधानसभा में 60–62 हजार महिलाओं को 10–10 हजार रुपये दिए गए।
• आशा, ममता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी बढ़ाने के नाम पर 29 हजार करोड़ रुपये बांटे गए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं से वादा किया था कि बाद में 2–2 लाख रुपये दिए जाएंगे।
PK ने शर्त रखी:
“अगर 6 महीने में हर eligible महिला को 2–2 लाख रुपये नहीं मिले,
तो यह साबित हो जाएगा कि 10 हजार सिर्फ वोट खरीदने के लिए दिए गए थे।”
राजनीति छोड़ने की धमकी— ‘वादा पूरा कर दें, मैं राजनीति छोड़ दूंगा’
PK ने कहा—
• “अगर नीतीश कुमार 1.5 करोड़ महिलाओं को 2 लाख रुपये दे दें, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”
• “अगर इससे पलायन रुक गया तो बिहार भी छोड़ दूंगा।”
उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर 9121691216 भी जारी किया, जहां वे महिलाएं संपर्क करेंगी जिनको 2 लाख रुपये नहीं मिलेगा।
भ्रष्ट मंत्रियों को लेकर चेतावनी— ‘मंत्रिमंडल बना तो कोर्ट जाऊंगा’
PK ने कहा कि बिहार सरकार के जिन 4 नेताओं को उन्होंने भ्रष्ट बताया था, अगर वे कैबिनेट में शामिल किए जाते हैं, तो वे कोर्ट जाएंगे।
बिहार की जातीय राजनीति पर बयान
उन्होंने कहा—
• “हमने जाति और हिंदू–मुस्लिम की राजनीति नहीं की।”
• “जो लोग इन्हीं आधारों पर जीत गए हैं, उन्हें जवाब देना होगा।”
PK ने साफ कहा कि वह बिहार नहीं छोड़ेंगे और जनसुराज की लड़ाई जारी रहेगी।
जनसुराज का प्रदर्शन— 233 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
बिहार की 243 सीटों में:
• जन सुराज ने 238 सीटों पर चुनाव लड़ा
• 233 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई
• कुल 2% वोट मिले
• PK के रोहतास जिले में भी पार्टी सभी सीटों पर हार गई
• करगहर सीट पर सिर्फ 7.42% वोट मिले
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल क्यों?
• PK ने सरकारी योजनाओं और फंड के दुरुपयोग पर खुली चुनौती दी
• नीतीश सरकार की 2 लाख वाली स्कीम की पोल खोलने का दावा
• NDA पर चुनावी भ्रष्टाचार का आरोप
• भविष्य में कोर्ट जाने की चेतावनी
बिहार की राजनीति में PK का यह एंगल आगे कई नई बहसें खड़ी कर सकता है।


