आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 दिसंबर 2021 : सासाराम। जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। पटना के गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार को आयोजित डी ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान सम्मानित डीएम धर्मेंद्र कुमार ने इस उपलब्धि के लिए समस्त जिलेवासियों को जिला प्रशासन संग अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा प्राप्त पुरस्कार को समस्त जिलेवासियों को डेडिकेट किया। वहीं इस पुरस्कार से जिले के समस्त पदाधिकारी, कर्मी सहित सम्पूर्ण ज़िलेवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
