रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार के साथ वीडियोकॉफ्रेंसिंग की. वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त ने कई योजनाओं सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने डीएम को कई दिशा-निर्देश दी. इसकी जानकारी देते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल पाण्डेय ने बताया कि आयुक्त द्वारा वीडियोकॉन्फ्रेसिंग की गयी. जिसमें विभागीय कार्यों की समीक्षा की और सक्रिय होकर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया, इधर जिले में विभिन्न योजनाओं के कार्यों तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारी ने जिले के कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें उन्होंने कई अहम विन्दुओं पर चर्चा करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दी.

