रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 सितम्बर 2021 : नोखा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया ।इनमें 170 गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 टीकाकरण किया गया और 195 महिलाओं को जांच कर दवा दी गई ।सभी महिलाओं को पहले कोविड की जांच की गई। उसके बाद डॉक्टर ने कई तरह की जांच कर सभी गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर के परामर्श पर दवा का वितरण किया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पहली बार टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण में गर्भवती महिला एवं बच्चा दोनों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए यह टीकाकरण किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला को टीकाकरण किया गया। वही 195 गर्भवती महिलाओं को जांच कर दवा का वितरण किया गया। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा द्वारा अपने पोषक क्षेत्र से गर्भवती महिलाओं की पहचान करके उन्हें जागरूक करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा लाया गया। और यहां पर सभी की स्वास्थ्य जांच और कोविड-19 की जांच कर दवा दी गई। आशा प्रबंधक रिजवान आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नोखा प्रखंड और नगर परिषद से गर्भवती महिलाओं को आशा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच को लाया गया। उनमे कुल 195 महिलाओं की जांच कर आईरन, कैल्शियम सहित कई तरह के दवा का वितरण किया गया। सभी गर्भवती महिलाओं को जांच के बाद पीने के लिए आरो का पानी और जलपान की व्यवस्था पीएचसी में की गई थी। मौके पर डॉक्टर संतोष कुमार, रितेश कुमार, अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार ,रिजवान आलम टुन्नी लाल सहित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network