रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 नवम्बर 2021 : सासाराम : यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी पौने चार सौ करोड़ के कार्यों का केदारनाथ में लोकार्पण व शिलान्यास केदारनाथ धाम से कल 05 नवंबर को करेंगे। इनमें आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के साथ ही सरस्वती और मंदाकिनी नदी के तट पर प्रोटक्शन वाल, मंदाकिनी पर पुल का शुभांरभ, तीर्थ पुरोहितों के पांच ब्लाकों का शुभारंभ के साथ ही अन्य पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में श्री मोदी की केदारनाथ की यह पांचवीं यात्रा होगी। पीएम मोदी का चारधाम खासकर केदारनाथ को लेकर अटूट श्रद्धा व लगाव है। केदारनाथ में वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद केंद्र में जब मोदी सरकार आई तो उन्होंने पुनर्निर्माण के कार्यों पर अपना ध्यान विशेष रुप से केन्द्रित किया।
इस महत्वाकांक्षी और भारतीय सनातन समाज की आस्था और भावना से जुड़ी परियोजना को भारत के 87 प्रमुख धार्मिक स्थानों पर लाइव देखा जायगा,जहां मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय सांसद या माननीय मंत्री उपस्थित होंगे। बिहार में इन 87 में 17 स्थल चिन्हित हैं,जिसमें भभुआ में मां मुण्डेश्वरी धाम में माननीय सांसद श्री छेदी पासवान की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस आशय की जानकारी जिलाप्रवक्ता मंगलानंद पाठक ने दी।
