आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2022 : सासाराम : जिला पदाधिकारी, रोहतास, श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, सात निश्चय योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, अमृत सरोवर योजना तथा सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा बैठक की गई जिसमें डीडीसी रोहतास, श्री शेखर आनंद, निदेशक , drda, श्री मुमताज़ आलम, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी महोदय ने, ज़िले को प्राप्त, 3250 ,प्रधानमंत्री आवास योजना के अतिरिक्त लक्ष्य का सैंक्शन आगामी 15 दिनों में पूर्ण कर लेने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी महोदय ने, अल्पवृष्टि के दृष्टिगत, विभागीय निर्देशानुसार,अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब/पोखर खनन का कार्य जारी रखने का निर्देश दिया।
DRCC के परफॉर्मेंस की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने , इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को दिए जाने वाले “स्वयं सहायता भत्ता” हेतु अधिक संख्या में पात्र छात्र/छात्राओं से आवेदन भरवाने एवं पत्र के आधार पर उनका भत्ता सैंक्शन करने का निर्देश , प्रभारी पदाधिकारी, DRCC को दिया।
