रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 मई 2021 : भारतीय जनता पार्टी, रोहतास व जहानाबाद के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक के साथ आज के इस महासंक्रमण काल में कार्यकर्ताओं के हौसला-आफजाई, कर्तव्य-बोध एवं अन्य दिशा-निर्देशों के लिए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज 13 अप्रैल को 12.30 से 2 बजे दिन तक वर्चुअल बैठक की ।
उनके साथ प्रदेश पदाधिकारियों में संगठन महामंत्री नागेन्द्र , सह संगठन मंत्री शिवनारायण जी, सह संगठन मंत्री रत्नाकर जी, प्रदेश महामंत्री व विधायक संजीव चौरसिया जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी , प्रदेश मंत्री अजय यादव भी कार्यकर्ताओं को मार्गनिदेशित किये।
सभी पदाधिकारियों की आज के परिवेश में स्वास्थ्य सेवाओं, वैक्सीनेशन, समाज के दलित, वंचितों की समस्याओं, प्रशासनिक समन्वय आदि विषयों को सुनने के उपरांत माननीय प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जहां हैं वहीं और उसी बूथ क्षेत्र में अपनी सेवाएं समाज को दें । जो जागरूक नागरिक हैँ उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करें । सकारात्मक बातों को संप्रेषित करें । बहुत सी चीजें अब सामान्य हो रही हैं । लौकडाउन से अपेक्षित परिणाम मिले हैं । राशन वितरण, सामुदायिक रसोई से गरीब, वंचित को अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। इसमें गरीबों की मदद करनी है,सेवा हीं संगठन है के संकल्प को पूर्णता देनी है।
कुछ प्रशासनिक स्तर पर कार्यकर्ताओं के सवालों पर उन्होने कहा कि कोरोना काल बीत जाय तो संरचना बन जायेगी तो स्वतः समस्या का समाधान आपके हीं द्वारा होने लगेगी। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार द्वारा विभिन्न सकारात्मक कदम उठाए जाने से इसपर जल्द नियंत्रण हो जाने की बात कही जिसमें गांवों में चिकित्सकों की नियुक्ति, एंबुलेंस की व्यवस्था, ऑक्सीजन के कोटा और दवाओं आदि की व्यवस्था, उपकरणों के संचालन आदि की व्यवस्था से चिकित्सकीय सेवा व्यवस्थित हो जायेगी।
संगठन महामंत्री नागेन्द्र ने कहा की सेवा ही संगठन है का व्रत आप अपने आसपास भी पूर्ण कर सकते हैं अपने पड़ोसी, अपने बूथ क्षेत्र में जहां अपेक्षित सहयोग की जरुरत समाज को पड़े वहां भाजपा कार्यकर्ता की सेवा की प्रस्तुति आपके द्वारा मिले। इतिहास में यह दिखेगा की राजनीतिक पार्टी अपने संगठन द्वारा समाज को सेवा की किस प्रकार संकट काल में अपनी प्रस्तुति दी है।
इस वर्चुअल बैठक में जिलाध्यक्ष सुशील कु.चंद्रवंशी के साथ जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद, विजय सिंह, अरुण पांडेय, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, पूर्व विधायक ई.सत्यनारायण सिंह यादव, मंगलानंद पाठक, प्रकाश गोस्वामी, डॉ.शरत चंद्र संतोष, रेखा नागमणि, विश्वंभर सिंह, गुलबासो पांडेय, संजय गुप्ता, अजित सिंह आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
