रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अगस्त 2021 : सासाराम : प्रतिस्पर्धा के दौर में चुनौतियों से निपटने के लिए दी सासाराम भभुआ केन्द्रीय सहकारी बैंक तैयार है. यह बैंक आधुनिक तकनिक के माध्यम से अनेक चुनौतियों को पार करते हुए कैमूर व रोहतास जिले के 398 पैक्स व 28 व्यापारमंडल के माध्यम से किसानों व कृषक मजदूरों का अनवरत सेवा दे रहा है. बैंक का वार्षिक व्यवसाय लगभग 1300 करोड रूपये का है. प्रतिस्पर्धा के दौर में इन चुनौतियों से निपटने के लिए सहकारी बैंक की एक समग्र रणनिति भी है. ये उक्त बातें दी सासाराम भभुआ केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चन्द्र चौबे ने गुरूवार को बैंक के वार्षिक आम सभा कार्यक्रम में कहीं. यह वार्षिक आम सभा कोविड-19 का प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वीडियोकॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की जा रही थी. इस दौरान अध्यक्ष ने अधिकारियों, कर्मचारियों, पैक्सों आदि को सम्बोधन करते हुए कहा कि सहकारिता की अवधारणा है कि व्यक्ति को व्यक्ति से जोड़ते हुए संगठित रूप से सबका आर्थिक स्थिति मजबूत हो. चूंकि संस्था सामूहिक होते हुए व्यक्तिगत लाभ के बुनियाद का सृजन करता है. अत: संस्था के प्रगति से संस्था को लाभ एवं उसके सदस्यों को लाभांश का मार्ग प्रशस्त होता है. यह तभी संभव है जब संस्था का एक-एक सदस्य संस्था के विकास के लिए चिंतन करें. सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि आज संस्था के स्थापना काल से 62 वे वर्ष के परा होने पर आज भी बैंक उसी प्रकार उर्जावान व मजबूती के साथ प्रगति के पथ पर गतिशिल है. अवसर पर प्रबंध निदेशक प्रभाकर कुमार ने बैंक के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत की. मौके पर उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, डीडीएम नाबार्ड सुनिल कुमार, बैंक निदेशक राजा राम, रमेश प्रताप सिंह, संजय सिंह, भोलानाथ सिंह, ओम प्रकाश बिंद, मिथिलेश कुमार राय, चन्द्र प्रकाश, विरेन्द्र कुमार सिंह, मंजय कुमार सिंह, चन्द्रकांत पाण्डेय, अभय कुमार आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network