रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2021 : सासाराम। रबी महाअभियान अंतर्गत विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों व पंचायतों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर एवं किसान चौपाल को लेकर जिले के किसानों को जागरुक करने के लिए जिला समाहरणालय परिसर से सोमवार को प्रचार रथ रवाना किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, बिक्रमगंज एसडीएम प्रियंका रानी, डेहरी एसडीएम समीर सौरभ एवं जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा निदेशक संजय नाथ तिवारी ने प्रचार वाहनों को संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्रों के लिए रवाना किया। एलईडी युक्त प्रचार रथ जिले के सभी पंचायतों में भ्रमण करते हुए पराली प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन सहित विभिन्न कृषि योजनाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों से संबंधित वृत्तचित्र का प्रदर्शन करेगा। वहीं इसके माध्यम से कृषि विभाग द्वारा आगामी 25 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में आयोजित होने वाले क्रमशः प्रशिक्षण शिविर एवं किसान चौपाल को लेकर भी किसानों को जागरूक किया जाएगा। जिससे जिले के अधिक से अधिक किसान प्रशिक्षण शिविर एवं किसान चौपाल में हिस्सा लेकर कृषि संबंधित तकनीकी जानकारी एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें। साथ हीं सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसके माध्यम से किसानों को रबी मौसम में उगाए जाने वाले खाद्यनिक फसलों के साथ-साथ दलहनी एवं तिलहनी फसलों से संबंधित वैज्ञानिक विधि की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित अन्य उपस्थित रहे।
