रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड के ग्राम पंचायत राज किरहीं अंतर्गत ग्राम कुढ़वा,अमौरा, हटिया एवं किरहीं में निम्न लोब (LOB) के अधूरे /शौचालय विहिन परिवारों से मिलकर शीघ्रता से निर्माण हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही सभी को एक सफ्ताह का समय दिया गया और उन सभी का मोबाइल नंबर भी लिया गया ताकि उनको कार्यालय से भी फ्लोउप किया जा सके । साथ ही प्रखंड के ग्राम हटिया में निर्माणाधीन CSC की जांच प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता)काराकाट मोहम्मद अशरफ अली द्वारा की गई । जिसमें सेप्टिक टैंक शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के लिए अभिकर्ता को कहा गया ताकि CSC को जल्दी ही समुदाय को हैंडओवर किया जा सके । मौके पर विकास मित्र रविकांत कुमार, स्वच्छा ग्राही श्याम बिहारी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network