रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । बुधवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के पीएचसी में प्रखंड एवं अंचल में शेष बचे एवं निर्वाचन शाखा के शिक्षकों द्वारा भी कोरोना वैक्सीन का टीका लिया गया । कर्मियों ने बताया कि इस टीका से किसी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी नहीं है । यह टीका बिल्कुल ही सुरक्षित है । सभी लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लें । इस क्रम में निर्वाचन शाखा शिक्षक संजय सिंह , अनिल कुमार पासवान, संजय सिंह एवं कचहरी सचिव मनोज कुमार सहित अन्य कर्मियों ने सफलतापूर्वक कोरोना वैक्सीन का टीका लिए । मौके पर पीएचसी के प्रभारी सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

