आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 दिसंबर 2021 : दावथ :- प्रखंड क्षेत्र में अब पशु पालक, मछली व मुर्गा पालने वाले को भी बैंक से ऋण मिलेगा। जिसके लिए पशुपालन विभाग अपने स्तर से अमलीजामा पहनाने के लिए प्रयास करेगी। प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग से क्षेत्र के वैसे लोगों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया जाएगा। जो पैसे के अभाव में अपने कृषि या पशुपालन का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं। उन लोगों को विभाग द्वारा पशुपालन, मछली पालन, मुर्गा पालन पर रियात दर पर ऋण मुहैया कराने का प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए फार्म सभी जगहों पर उपलब्ध करा दिया गया है। नियम एवं शर्तें के साथ आवेदन भर कर प्रखंड पशु चिकित्सा केंद्र पर देना है। जिसे संबंधित बैंकों को भेज दिया जाएगा। बैंक द्वारा जांच पड़ताल कर उन्हें ऋण मुहैया कराएगी।
फार्म के साथ क्या क्या संलग्न करना अनिवार्य है। बैंक पासबुक की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, वोटर आई कार्ड की छाया प्रति,जमीन की लागान रसीद की छाया प्रति, एलटीसी की छाया प्रति, पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाले रजिस्ट्रेशन की छाया प्रति व दो छ माह के भीतर के रंगीन फोटो अनिवार्य है।
