रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया गाँव मे बुधवार को श्री जीयर स्वामी जी महराज का आगमन हुआ भक्त गण फूल माला से स्वामी जी का स्वागत किए एक हप्ते तक श्री स्वामी जी का प्रवचन चलेगा लक्ष्मी प्रपन्न भगवत ज्ञान कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा ददन मिश्रा बलराम सिंह उज्ज्वल दुबे अमित मिश्रा गुड्डू सिंह बेला मिश्रा लालबन्दे तिवारी अरुण चौबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
