संझौली (रोहतास)। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार दो जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला समन्वयक शाहबाज रहीम के नेतृत्व में स्वच्छता ग्रही कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई । बैठक में स्वच्छता ग्राहीयों को जिला समन्वयक निर्देश दिया कि आप सभी अपने पंचायत के बिभिन्न गांव – गांव में जाकर जो भी व्यक्ति नया घर बनाए हैं । उनमें शौचालय है कि नहीं, नहीं है तो पुनः बनाने के लिए , प्रखंड कार्यालय में आवेदन कर सरकार से मिलने वाले सहयोग राशि का लाभ ले । साथी ही स्वच्छ ग्रही को यह भी निर्देश गया कि सुबह शाम अपने पंचायत व गांव से बाहर खुले में शौच करने वाले लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक करें । जानकारी देने के क्रम में समन्वयक ने यह जानकारी दिया कि हर घर में दो डस्टबिन सरकार की ओर से दिया जाएगा । एक डस्टबिन में तरल पदार्थ और दूसरे डस्टबिन में सूखा कचरा रखा जाएगा । जिसे प्रतिदिन डस्टबिन को ई-रिक्शा दरवाजे पर आकर ले जाएगा । ई-रिक्शा पंचायत या गांव के समीप चिन्हित स्थान पर कचरे को डंप करेगा । जहां से वह कंपोस्ट खाद बनाने व अन्य उपयोग के लिए जाएगा । बैठक में प्रखंड समन्वयक किरण कुमारी , आवास पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह , स्वच्छता ग्रही जोखन पासवान, चंदन कुमार ,ममता कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network